प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा
भेदभाव से ऊपर उठकर सभी पंचायत समिति सदस्यों को मिलेगा सम्मान।
पूरे धूमधाम से बगहा एक प्रखंड के उप प्रमुख पद पर जीते सर्वजीत पटेल ने अपना कार्यभार संभाल लिए। अपने समर्थकों के साथ सर्वजीत पटेल प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 के सदस्य प्रतिनिधि सोनू यादव, हरदी नदवा पंचायत के पंचायत समिति के प्रतिनिधि सुरेश पासवान व नव निर्वाचित उप प्रमुख सर्वजीत पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यालय में प्रवेश किए। फिर ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किए।
कार्यालय में प्रवेश करते ही समर्थकों द्वारा सर्वजीत पटेल को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। पुनः उप प्रमुख सर्वजीत पटेल ने बारी बारी से सभी सदस्यों को फूल माला पहना कर सम्मानित किए।स्वागत के उपरांत सभी समर्थक व सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यालय कर्मियों को भी मिठाई बांटी गई।
सर्वजीत पटेल ने जीत का श्रेय जिला पार्षद प्रतिनिधि सोनू यादव व प्रमुख पद पर द्वितीय स्थान पर रही संगीता देवी के पति सुरेश पासवान को दी।
मौके पर समाज सेवी मनोज पटेल, पूर्व प्रमुख पति जवाहर बैठा, जय प्रकाश यादव, बबलू मिश्रा, रिमझिम मिश्रा, संतोष केशरी, अशोक साह, प्रिंस कुमार, विनोद यादव, दिलशाद अहमद, हीरालाल ठाकुर, राजन ठाकुर, नंदलाल प्रसाद, सुनील सिंह, राजेश्वर राव, मुन्ना शाही, लक्ष्मण यादव, मुन्ना डीलर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।