चौतरवा।प्रभात इंडिया न्यूज
बगहा पुलिस जिला अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के पंचायत राज सिसवा बसंतपुर पंचायत अंतर्गत जमदार टोला गांव में मंगलवार को आग लग गई। जिसमें दो लोगों का घर जल कर खाक हो गया। इस अगलगी की घटना में सदरे आलम,फूल मोहमद शेख का घर में रखा लाखो की संपति जल खाक हो गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अग्नि शमन दस्ता को फोन कर व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उक्त पंचायत के मुखिया पति झुनझुन जयसवाल ने बताया कि अग्नि पीड़िता के यहां अगले माह उनके बेटियों की शादी था। उन्होने पीड़िता को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही।