प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
03 मार्च को ऐतिहासिक होगी जन विश्वास महारैली: माले
नौतन 26 फरवरी । 3 मार्च जन विश्वास महारैली पटना की तैयारी को लेकर भाकपा माले के तरफ से जन संवाद यात्रा निकाल गांव-गांव,चौक चौराहा पर नुक्कड़ सभा कर पटना चलने का आह्वान किया गया। नौतन, बनकटवा, जगदीशपुर आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने भाजपा चुनावी बॉड़ के जरिए करोड़ों करोड़ रुपए लेकर देश भर की संपत्ति अपने मित्रों अंबानी अड़ानी कोऔने-पौने दामों में बेच रही है। रोजगार का सवाल ग़ायब कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में लगी है। उन्होंने कहा मोदी सरकार किसान और मजदूर आन्दोलन पर क्रूरतापूर्वक दमन और हत्या कर रही है घोर निंदनीय है। भाजपा विपक्ष मुक्त सरकार और जन विहीन सड़क चाहती है जो बिल्कुल लोकतंत्र विरोधी हैं और जनता पर तानाशाह शासन थोप रही है, विपक्षी दलों के नेताओं को इडी, सीबीआई,जेल और यातना के जरिए खत्म कर रही है जो न्यायिक संहार है । माले नेता और मुखिया नवीन कुमार ने कहा बिहार के भोजपुर जिले के भाकपा-माले के लोकप्रिय विधायक मनोज मंजिल सहित 23 पार्टी कार्यकर्ताओं को एक झूठे मुकदमे फंसा कर आजीवन कारावास की साजा करवा दिया गया है वहीं दूसरी तरफ गरीबों दलितों के जनसंहार करने वाले हत्यारे सामंती लोगो छूटा घुम रहा है भाजपा नफरत, झूठ, लूट, और बर्बरता के एजेंडे के साथ देश और बिहार को तबाह करने पर अमादा है भाजपा के तानाशाही के खिलाफ भाकपा-माले ने 21- से-27 फरवरी तक बिहार की जनता लड़ेगी – तानाशाही हारेगी, जनसंवाद अभियान चला हजारों की संख्या मे 3 मार्च को जन विश्वास महारैली पटना में शामिल होने का आह्वान किया।
माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि गरीबों को पांच पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा किया था अब उसे भाजपा के दबाव में नही दिया जा रहा है। बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।