प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार बिहार न्यूज़ डेस्क 

हाजीपुर। वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत जाफरपटृी पंचायत के रामपुर ब्रह्मदास आंगनबाड़ी केंद्र सं.-110 पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के क्षमता अभिवृद्धि केंद्र ललित भवन पटना द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में उपस्थित महिला समूह को पीएमएफएमई योजना से जुड़कर अपना उद्यम स्थापित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक डॉ नीतीन कुमार के नतृत्व में हुआ। युवा पेशेवर रश्मि किशोरी ने योजना का लाभ लेने के लिए विस्तार से बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए बाताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत नए एवं पुराने खाद्य प्रसंस्करण इकाई में लगाने के लिए 35 प्रतिशत अनुदान पर लोन दे रही है। इस योजना के तहत ब्रेड, चिप्स, आचार, नमकीन, मिक्चर, सत्तू,पनीर, मैगी, मिर्ची पाउडर,चुरा, आइसक्रीम, ड्राई फूड,चना भूजा निर्माण, तेल मिल, मशरूम, लहसून, प्याज, अदरक, पेस्ट,पास्ता निर्माण, धान मिल, घी निर्माण, आटा चक्की उद्योग, गुड़ निर्माण, चॉकेलट निर्माण, मसाला टोस्ट, मखाना, तिलकुट, नूडल्स, साबूदाना, कुरकुरे, हल्दी निर्माण समेत 65 प्रकार के खाद्य पदार्थ निर्माण करने के लिए अधिकतम 10 लाख रूपए तक लोन दी जा रही है। वही बताया गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड, ईमेल, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो के साथ जिस स्थल पर उद्योग लगाना है उस जगह का जमीन का रसीद बैंक खाता का 6 माह का डिटेल मशीनरी डिटेल्स, राशन कार्ड, बिजली बिल या गैस बिल इस सब में से कोई एक कागजात की जरूरत है। इस योजना से लाभ लेने के लिए ऑनलाईन अप्लाई करना है।पीई देविका सिंह,डाटा ऑपरेटर कुमार संभव, सुबोध कुमार, राम कुमार सुमन, डीआर पी वैशाली चुनचुन, रालोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिंदर सिंह, मनीष कुमार डीआर पी पटना समेत सच्चिदानंद सिंह,प्रेम कुमार सिंह, सुबोध पटेल, शिव शंकर पासवान,आंगनबाड़ी सेविका सुधा कुमारी, रेखा देवी, रीता देवी, संगीता देवी समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!