प्रभात इंडिया न्यूज़/शशि कुमार न्यूज़ डेस्क बिहार
लालगंज। लालगंज के रेफरल अस्पताल में सोमवार के दिन चालीस महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। इसके बारे में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और गुरूवार को परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन किया जाता है। जिसमें जितनी संख्या हो उतनी महिलाओं का परिवार नियोजन किया जाता है। आज शल्य चिकित्सक डा संजय कुमार और नर्सों के सहयोग से बंध्याकरण किया गया। डा नवीन कुमार ने आगे बताया कि बंध्याकरण काफी सरल प्रक्रिया है और इससे परिवार सीमित रखने में सहायता मिलती है। जिससे कम बच्चे रहने पर उनकी परवरिश अच्छे ढंग से हो पाये।