बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)//सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्थल पर विधि व्यवस्था में मुस्तैद रहने का निर्देश अनुमंडल कार्यालय में पलपल के निगरानी को लेकर बना कंट्रोल रूम।।शबे बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल एवम पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल की विभिन्न प्रखंडों में कुल 123 स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरुष पुलिस वालों की भारी संख्या में तैनाती की गई है ताकि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके उक्त यह जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि शब ए बरात पर्व को विधि व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके जिसको लेकर अनुमंडल के सातों प्रखंडों में ईदगाह मस्जिद एवं मेला स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि अपने अपने अपने चिन्हित स्थलों पर समय से उपस्थित रहकर स्थानीय लोगों से मैत्री संबंध स्थापित करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील करे और अन्य लोगो से भी शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया है वही ईदगाह मस्जिदों पर भीड़ भाड़ पर पैनी नजर बनए रखने का भी निर्देश दिया गया है वही किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना दिखे तो स्थानीय थाना के पुलिस को सूचना देते हुए अनुमंडल कार्यालय में बने कंट्रोल रूम को सूचना दें ताकि समय रहते समस्या का निराकरण किया जा सके