प्रभात इंडिया न्यूज बगहा से (समीउल्लाह क़ासमी की रिपोर्ट)//मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी दिया निर्देश।मरीज व परिजनो ने एक वर्ष से बंद पड़ा अल्ट्रासाउंड जांच को चालू कराने की मांग।
बगहा विधायक राम सिंह ने शनिवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल बगहा का औचक निरीक्षण किया .गौरतलब हो कि बिहार में सत्ता परिर्वतन के उपरांत विधायक का पहली बार अस्पताल जांच में पहुंचे थे . और अस्पताल जांच के क्रम में पहले सामान्य व मेजर ओटी कक्ष में पहुंचने पर देखा की डॉ. विजय कुमार प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. के.बी.एन.सिंह पूरी टीम के साथ ऑपरेशन कर रहें है .इस बाबत मरीजों का ऑपरेशन की बात सुनकर प्रसन्न दिखे . इसके उपरांत वे ऑपरेशन के मरीज व पतिलार निवासी नसीम आलम की पत्नी हुस्नेआरा खातून , अहिरानी टोला निवासी मृत्युंजय कुमार की पत्नी सरोज देवी के सिजेरियन से हुए बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लिया और चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनो को स्वास्थ्य होने की जानकारी दी . इसके साथ ही अन्य मरीज जिनका हर्निया का ऑपरेशन गोडियपट्टी निवासी कृष्णा प्रसाद के परिजनों से पूछताछ कर जानकारी लिया सभी से अस्पताल से निशुल्क मिलने वाली दवा व इंजेक्शन उपलब्ध सुविधा नाश्ता, भोजन, आदि की जानकारी लिया सभी ने उपलब्ध सुविधा मिलने की बात कही . इसके साथ ही अन्य मरीजों से बात की इसके उपरांत डीएस डॉ के बी एन सिंह से अस्पताल में सुविधा आदि पर जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिया बता दें कि औचक जांच में मिशन 60 डे इसके बाद कायाकल्प अभियान में सफलता प्राप्त होन पर डीएस को बधाई दिया जांच से संतुष्ठ नजर आए।