लौरिया (प्रियतम कुमार की रिपोर्ट)
राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने रविवार को नगर पंचायत लौरिया स्थित अपना बाजार नामक मॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने मॉल के प्रोपराइटर अनूप सिंह को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए ब्यापार का बढ़ना जरूरी है। जब तक ब्यापार नही बढ़ेगा तब तक किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नही है। हमारी सरकार भी ब्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे क्षेत्र का पूरा विकास हो सके। वही मॉल के प्रोपराइटर अनूप सिंह ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता ग्राहकों को सस्ता व गुणवत्ता पूर्ण सामान एक छत के नीचे आसानी से आम लोगो से लेकर खास लोगों को उपलब्ध कराना है। ताकि ग्राहक पैसा लगाकर ठगी का शिकार ना हो। उसे सस्ते व सही सामान ससमय उपलब्ध हो सके। मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, संतोष सिंह,राकेश सिंह, स्टोर मैनेजर पंकज वर्मा, रूपेश सिंह, रोहित मिश्रा, पूर्व मुखिया संजय राव, विजय सिंह, नीरज राव, श्यामसुंदर पांडेय, प्रभुनिल सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।