प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा
बगहा (समीउल्लाह क़ासमी) सेमरा थाना क्षेत्र के नौतनवा गांव में शनिवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए परिजनो द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा चिकित्सक डा. वीरेंद्र कुमार ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया और बताया कि इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है चिकित्सक ने बताया कि घायलों में क्रमश अंशु कुमारी, सोनम कुमारी, सुखल राम तथा राकेश कुमार शामिल है। इलाज के बाद स्थिति सामान्य है व सभी खतरे से बाहर है इलाज जारी है।