बेतिया(सोनू भारद्वाज)//भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की बैठक बेतिया बलिराम भवन के सभागार में मुन्ना शुक्ल एवं अली अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में हरियाणा बोर्डर पर पुलिस की गोली से मरे किसान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, पार्टी सदस्यता के नवीकरण एवं नई सदस्यता भर्ती की समीक्षा की गई तथा 26 फरवरी के किसान मजदूर संगठनों के प्रतिवाद का समर्थन करने के साथ साथ 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली को सफल बनाने हेतु पं चम्पारण से 3 हजार से ज्यादा किसान मजदूरों को ले चलने का निर्णय लिया गया

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पं चम्पारण के प्रभारी विजय शंकर सिंह ने महागठबंधन की रैली की अहमियत बताते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया, वही जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने पार्टी के कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत किया तथा पं चम्पारण में पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं जन समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया, बैठक में बेतिया, मझौलिया, साठी, सरिसवा नौतन, बैरिया, रामनगर, लौरिया, योगापट्टी, मैनाटांड, सिकटा, बगहा, गौनाहा के साथियों के साथ साथ ट्रेड यूनियन, महिला समाज, छात्र संगठन नौजवान संगठन, किसान एवं खेत मजदूर संगठन के जिला नेतृत्व के साथियों ने बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!