State@Editor//पिंटू कुमार रौनियार
चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतारवा थाना क्षेत्र के पंचायत बसवरीया के ग्राम पड़री में पुलिस द्वारा छापेमारी कर 64 मवेशी सहित 9 पिकप वैन को जप्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल किया है। बगहा डीएसपी कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में चलाये गये छपेमारी अभियान में चौतरवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एन एच 727 मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पड़री गांव के समीप तस्करी के लिए छुपाकर रखे 64 मवेशियों समेत 9 पिकअप वैन व तीन बाइक को जप्त किया है वही पुलिस ने मौके से आधा दर्जन पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है .एडीपीओ ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एन एच 727 मुख्य मार्ग पर पड़री गांव के समीप एक घर के चहारदीवारी के अंदर दर्जनो की संख्या में मवेशियों को चोरी चुपके रखा गया है और पिकअप पर लोड कर बाहर ले जाया जा रहा है . और मवेशी तस्कर पिकअप पर मवेशियों को लोड कर बाहर भेजने के फिराक में है .पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल बल के साथ पहुची जहा पर पड़री निवासी राकेश राम के मकान के चहारदीवारी के अंदर बना पशु अड्डा का गेट बंद कर अंदर भारी संख्या में मवेशियों को रखा गया था और राकेश राम पिकअप पर मवेशियों को लोड करा रहा है.पुलिस के पहुचते ही मवेशी तस्कर मवेश और पिकअप छोड़ भागने लगे लेकिन पुलिस ने खदेड़कर आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया . अपर थानाध्यक्ष ने बताया की आधा दर्जन पशु तस्करों के साथ 64 गाय,बछड़ा सहित 9 पिकअप व तीन बाइक को भी जप्त किया गया है .जप्त पशु व तस्कर के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है . बता दे कि एन एच मुख्य मार्ग के बगल में भारी संख्या में पशुओ का मिलना क्षेत्र के लोगो में तरह तरह की चर्चा का बिषय बना हुआ है .