प्रभात इंडिया न्यूज़/मुजफ्फरपुर
सरैंया नगर पंचायत के माते-श्री मॉल में गुरुवार को वीआईपी लगेज शो रूम “माते-श्री सेल्स ” का शुभारंभ हुआ है।वैदिक विधिविधान से पूजा उपरांत थानाध्यक्ष जेपी सिंह,नप उप मुख्य पार्षद दिलीप कुमार यादव,सुप्रसिद्ध व्यवसाई धीरज शुक्ला एवम मॉल के प्रबंध निदेशक रूपेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया मौके पर प्रबंध निर्देशक रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले के पश्चिम क्षेत्र में विप लैगेज के शोरूम के खुल जाने से उपभोक्ताओं को विप लैगेज सुलभ हो जाएगा हो गया है साथ ही उद्घाटन के अवसर पर दामों में भारी छूट दी गई है इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा अवसर पर विप लगे शोरूम के प्रबंधक विपिन कुमार शुभम कुमार आदि मौजूद थे