प्रभात इंडिया न्यूज़/बेतिया सोनू भारद्वाज
बिहार शहरी आधारभूत संरचना लि. की जिला इकाई के परियोजना निदेशक के द्वारा ई.निविदा के माध्यम से कर दिया गया है कार्य को आवंटित
अगले 24 माह में ही पूरा हो जाएगा सघन शहरी क्षेत्र में स्वीकृत कुल 18,050 मीटर विस्तार वाले स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण
बेतिया (सोनू भारद्वाज)। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र की आबादी को बरसाती जल जमाव की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी बनाने वाली मेरी सबसे महत्वाकांक्षी योजना को नगर विकास एवम आवास विभाग से मंजूरी के बाद बुडको अर्थात बिहार शहरी आधारभूत संरचना लिमिटेड के जिला शाखा के द्वारा अनुबंध किया गया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बुडको के परियोजना निदेशक के द्वारा ई.निविदा के माध्यम से अनेक दावेदार संवेदकों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। जिनमें से प्रीतमपुरा दिल्ली के संवेदक मेसर्स सीके इंफ्रा लिमिटेड एवम मेसर्स बिल्डनल इंजीनियर्स का चुनाव भी कर लिया गया है। उक्त एजेंसी के साथ विगत 12 फरवरी को बुडको प्रशासन के स्तर से 24 माह में आवंटित कार्य पूरा करने के साथ स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम में आवश्यकता अनुसार रख रखाव के लिए भी योजना हस्तांतरित होने के तीन साल बाद तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का शहरवासियों को लंबे समय से इंतजार था। चिन्हित क्षेत्रों में जलभराव की ज्यादा समस्या है। हल्की बारिश में भी यहां पानी भर जाता रहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम से बारिश का पानी कहीं रुकेगा नहीं। महापौर श्रीमती सिकारिया ने अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम बारिश के पानी की निकासी के लिए बनाया जाता है। इसमें सीवरेज से अलग काॅलोनियों में सड़कों के साथ-साथ अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण किया जाता है। इसका लेवल इस तरह से तैयार किया जाता है, जिसमें तेजी से बारिश के पानी की निकासी हो सके। इस सिस्टम से कहीं पर नाले ओवरफ्लो जैसी समस्या नहीं हो पाती है। उन्होंने बताया कि चयनित योजनाओं में नगर थाना से अधरी चुनरी नदी आउट फॉल तक 7000 मीटर,नगर थाना से किशुन बाग होते हुए गयासुद्दीन के घर के आउट फॉल तक 2250 मीटर का स्टार्म वाटर ड्रेनेज निर्माण शामिल है। इसी प्रकार डीएम आवास से सर्किट हाउस मुहर्रम चौक होते हुए स्टेशन चौक पुल तक एवं कलेक्ट्रेट चौक से केदार पांडे गर्ल्स हाई स्कूल आउट फॉल में मिलने तक 1600 मीटर का स्टार्म वाटर ड्रेनेज स्वीकृत हुआ है। इसके अलावे गैस लाल चौक से भोला कुमार के घर के पास नाला से मिलने तक 800 मीटर तक और नगर में सत्यनारायण पेट्रोल पंप के पश्चिम आलोक भारती चौक होते हुए संतावन बाबा मठ के चंद्रावत नदी में आउट फॉल तक 1000 मीटर स्टार्म वाटर ड्रेनेज शामिल है। वही हरनाथ स्कूल से डॉ.दिनेश राय के क्लीनिक से उत्तर द्वार देवी चौक होते हुए एनएच 727 डॉ. नासिर अली के क्लीनिक के पीछे आउट फॉल तक रेलवे चाट 1800 मीटर तथा तरुण मुखर्जी चौक से संत तेरेसा चौक, कोयला डिपो, कमलनाथ नगर, सुप्रिया सिनेमा होते हुए रेलवे लाइन चाट तक आउट फॉल तक 1600 मीटर और आलोक भारती चौक से मीना बाजार सब्जी मंडी होते हुए जगदंबा नगर पुल चंद्रावत नदी आउट फॉल तक 1000 मीटर के साथ सागर पोखरा चौक से पायोनियर कोचिंग सेंटर तक एवं दुर्गाबाग पूरब गेट से वन विभाग कार्यालय, एजी मिशन स्कूल होते हुए कोहड़ा नदी आउट फॉल तक 1000 मीटर का स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम स्वीकृत हुआ है। श्रीमती सियारिया ने बताया कि सघन शहरी क्षेत्र में स्वीकृत कुल 18,050 मीटर विस्तार वाले स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर 57 करोड़ से भी अधिक की लागत आएगी।