(प्रभात इंडिया न्यूज state @editor पिंटू कुमार रौनियार) चौतरवा।स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौनी से हरपुर गांव जाने वाली सड़क में ट्रॉक्टर और मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर में मोटरसाइकल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।युवक की मौत की पुष्टि मझौआ पंचायत के मुखिया रुदल मुसहर ने की। इस बाबत मुखिया ने बताया कि युवक की मौत की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है। उक्त घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहूची पुलिस ने मृत युवक की शव को कब्जे में लेकर जॉच पड़ताल में जुट गई है।मृत युवक को परिजनों को खबर भेज दी गई हैं। वही इस दुर्घटना में मृत युवक की पहचान किताब मिया पिता भुट्टी मिया दोनोवर थाना शनीचरी निवासी के रुप में की गई है। वही दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकल का (रजि.न.BR22X4477) हैं। वही दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकल और ट्रैक्टर को जप्त कर पुलिस अग्रेतर करवाई कर रही हैं।