प्रभात इंडिया न्यूज बगहा (समीउल्लाह क़ासमी)
अस्पताल जांच के क्रम में विधायक को स्थानीय मरीजों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड एक साल से बंद है इस बात को सुनकर विधायक ने गंभीरता से लेकर अल्ट्रासाउंड शीघ्र ही सीएस व डीएम से मिलकर संचालन कराने की बात कही बतादें कि पूर्व में एमएलसी भीष्म सहनी ने डीएम व सीएस से इसके लिए बात किया था मार्च में इसके आरंभ कराने का आश्वासन दिया गया है .मौके पर डॉ विजय कुमार स्वास्थ्य कर्मी व अन्य मौजूद रहे.