प्रभात इंडिया न्यूज़/ मिथलेश उपाध्याय 

बगहा एक प्रखंड के ई किसान भवन में स्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में बीज वितरण कराया जा रहा था। शाम चार बजे के समय क्षेत्रों से आए किसानों के बीच बीज वितरण किया जा रहा था तभी अचानक से किसान भवन में बगहा अनुमंडल के कृषि पदाधिकारी पहुंच गए। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने गोदाम में स्टॉक के साथ कार्यालय के विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना किया। कार्यालय में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

लगभग 349 किसानों के खाते में पैसा नहीं आने के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बोल बिहार न्यूज को बताया कि जिन किसानों को डीजल अनुदान व प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के पैसा उनके खातों में नही जा रहा है उन्हे अपना एनपीसीआई केवाईसी करवा लेना चाहिए। जिससे उन्हें परेशान नही होना पड़ेगा।

मौके पर नोडल किसान सलाहकार अरुण तिवारी, गौरी शंकर प्रसाद कृषि समन्वयक,किसान मुन्ना उपाध्याय, चंदन मिश्रा सहित विक्रेता अनिल यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!