प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष कुमार 

(सं सू):-जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शुक्रवार के दिन बगहा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह के नेतृत्व में प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया गया।जिसमें प्रमुख पद पर चंद्रावती देवी व उपप्रमुख पद पर सर्वजीत पटेल ने बाजी मारी है।चंद्रावती देवी की जीत पर बिहार प्रदेश मुखिया महासंध उपाध्यक्ष सह बगहा-1 प्रखंड अध्यक्ष नीतेश राव ने जीत की बधाई दी।चंद्रावती देवी के जीत में नीतेश राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।अनुमंडल पदाधिकारी डॉ.अनुपमा सिंह ने बताया की प्रमुख पद पर विजयी चंद्रावती देवी को 18 मत मिला है।वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 16 मत प्राप्त हुआ है।

उपप्रमुख पद पर सर्वजीत पटेल को 19 मत प्राप्त हुआ है।वही उनके प्रतिद्वंदी साजिद करीम को 14 मत प्राप्त हुआ है और एक बीडीसी सदस्य ने मतदान का बहिष्कार किया है।वही उस समय असहज स्थिति उत्पन्न हो गई।जब दो मतों से प्रमुख चुनाव हारी सुनीता देवी की अचानक तबियत बिगड़ गई।इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल प्रशासन द्वारा बगहा शहरी पीएससी को फोन कर तुरंत चिकित्सक और एंबुलेंस बगहा अनुमंडल कार्यालय में बुलाई गई।उसके बाद डॉक्टर रणवीर सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उनका इलाज किया गया व स्थिति सामान्य हुई।बताते चलें कि एसडीएम के द्वारा सभी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी।शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी।साथ ही अनुमंडल कार्यालय परिसर में पुलिस की व्यवस्था भी की गई थी।इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा अनुमंडल परिसर में देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!