प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा
बगहा दो प्रखंड के नरवल बोरवल पञ्चायत में इस्थित मदरसा शहिदिया इस्लामिया कासीमुल उलूम में भी सरकारी संस्थानों के साथ साथ अब स्वास्थ विभाग ने फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को विशेष कैंप का आयोजन कर मदरसा में मौजूद लगभग एक सौ बच्चों को फ्लेरिया के साथ एलवेंडाजोल की दवा खिलाई गई इसकी जानकारी देते हुए शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि एडेंडाजोले के साथ फ्लेरिया की दवा अब मदरसों के बच्चों को भी दी जा रही है। इसी कड़ी में बोरवल के शहिदिया इस्लामिया कासीमुल उलूम मदरसा में भी लगभग एक सौ बच्चों को फ्लेरिया समेत अलवेंडा जोल दवा खिलाई गई है ताकि बच्चे स्वास्थ और तंदुरुस्त रह सकें गौर तलब हो कि दावा खिलाने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम लगातार बच्चों की निगरानी की जा रही है ताकी बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सके। शहरी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉक्टर राजेश सिंह नीरज ने बताया कि फ्लेरिया उन्मुलन के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के द्वारा स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों , मदरसों सहित डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को फ्लेरिया की दवा दी जा रही है। एवं इस दवा को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र से फ्लेरिया का उन्मूलन किया जा सके इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य के दल राजू सिंह, अब्दुल्लाह अंसारी, एमडीसी श्याम सुंदर कुमार, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे।