प्रभात इंडिया न्यूज़/@state editor
बगहा एक प्रखंड के बीबी बनकटवा पंचायत के वार्ड नं – 7 बीबी बनकटवा चौक पर गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने के विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने विधुत विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया तथा विभागीय अधिकारियों से विधुत पोल,मीटर व तार उखाड़ कर ले जाने की मांग की।एआईएमआईएम के प्रखंड अध्यक्ष बगहा एक सबिर खान के नेतृत्व में संपन्न प्रदर्शन में वार्ड के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।प्रदर्शनकारी छेदी साह,फकरुल शाह,ठाकुर लाल श्रीवास्तव,कन्हैया कुशवाहा,सुजीत कुशवाहा,हिरामन पासवान,पन्नालाल साह,मीना देवी,कमलावती देवी समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों का कहना था,कि स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा।स्मार्ट मीटर लगाने से 1.50 रुपये यूनिट अधिक विधुत बिल आयेगा।जिससे हम गरीबों की आर्थिक परेशानी बढ़ जायेगी।उन्होंने विधुत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से विधुत पोल,तार व मीटर उखाड़ ले जाने की मांग की।