प्रभात इंडिया न्यूज़/@state editor 

अंचल कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार सीओ को आवेदन देकर पुनर्वासित करने की मांग।

बगहा दो के गोबरहिया से पश्चिमी बंगाल तक बनने वाले सैनिक रोड में विस्थापित हुए विनवालिया के दो दर्जन ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर पुनर्वासित करने की मांग की। ग्रामीण सीताराम चौधरी,विनोद बैठ, मुन्ना चौधरी,राकेश चौधरी,प्रमोद बैठा ,प्रमिला देवी ,प्रभा देवी उर्मिला देवी,नेहा देवी,शकुंतला देवी ,मीरा देवी आदि का कहना है कि उनकी वास भूमि सैनिक रोड रोड में अधिग्रहित हुई है। लेकिन अभी तक उन्हें पुनर्वासित नहीं किया गया है। ऐसे में पुनर्वास की मांग को लेकर वे लोग अंचल का चक्कर लगा रहे हैं। पर उन्हें अंचल की ओर से पुनर्वासन के लिए भूमि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिस कारण वे अधिकृत भूमि को खाली नहीं कर रहे हैं। लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा उन्हें बार-बार भूमि खाली करने की बात कही जा रही है इस बाबत अंचल बगहा दो के सीओ उदयन सिंह का कहना है कि उनके द्वारा उक्त भूमि का स्थल जांच किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विस्थापित सभी लोगों को चिन्हित कर वास के लिए भूमि उपलब्ध कराईं जाएगी एवं पुनर्वासन की प्रक्रिया की जायेगी ।।इसके बाद अधिग्रहित भूमि से उक्त लोगों की हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उनके द्वारा बरीय पदाधिकारी को भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!