प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण/बगहा
बगहा (सोनू भारद्वाज)। नगर की वार्ड 35 रतनमाला शरीर में मवेशियों के लिए चारा काटने गई एक महिला की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर की है । मृतक नन्हकी खातून 60 वर्ष रतनमाला निवासी स्व. मो. रोशन की पत्नी है। मेरी जानकारी के अनुसार महिला बुधवार की दोपहर मवेशियों के लिए चारा काटने रतनमाला सरेह में गई थी। इसी दौरान विद्युत पोल के सम्पर्क में आ गई और विद्युत स्पर्शाघात्त से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत होने की सूचना पर परिजन व मोहल्ले के लोग मौेके पर पहुंच कर शव को घर लाए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगरथाना को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इधर मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विदेशी अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। वार्ड के पूर्व वार्ड पार्षद प्रवेज आलम आदि ने बताया कि मृतका के तीन पुत्र व पांच पुत्रियां है। ऐसे में उनके पालन पोषण को लेकर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मुआओगे की मांग की है। वहीं घटना के बाद लोगों में विद्युत विभाग का प्रतिर रोष भी है।