प्रभात इंडिया न्यूज़/बिहार न्यूज़ डेस्क पश्चिम चम्पारण 

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान बेतिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा 

जिले के लौरिया में स्थित साहू जैन हाईस्कूल में बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जन सभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के माध्यम से हुंकार भरी. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का सम्मान है. वह बुजुर्ग हैं पर उनसे बिहार नहीं चलेगा. अपलोग हमारी पार्टी का साथ दीजिए. गन्ना किसानों के लिए हमारी पार्टी ने बीस रुपए प्रति क्विंटल दाम बढ़ाया. नीतीश कुमार विधानसभा भंगकर साथ में लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Election 2024) कराना चाहते थे. चुनौती देता हूं एक भी सीट न नीतीश कुमार और न मोदीजी को मिलेगी. एक टर्म में तीन बार शपथ लिए जबकि दो साल अभी बाकी है.

17 महीने में पांच लाख सरकारी नौकरी दी है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में 17 साल का काम किया है और दस बारह सीट पर दगाबाजी से हरा दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी मेरे मां पिता जी से माफी भी मांगी. पिता ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें शामिल किया था. हम लोगों ने दस लाख नौकरी का वादा किया था तो लोग बोलते थे अपने बाप के यहां से पैसा लाएगा. नीतीश कुमार ने भी कहा यह असंभव है. 17 महीने में पांच लाख सरकारी नौकरी दी है और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।

MY ही नहीं BAAP की पार्टी

आरजेडी को लोग ‘MY’ की पार्टी कहते हैं’ लेकिन अब ये BAAP की भी पार्टी है।BAAP का पूरा मतलब ऐसा बताया-

B-बहुजन की पार्टी,

A-अगला की पार्टी,

A-आधी आबादी की पार्टी,

P-पिछड़ो की पार्टी।

आगे पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास के लिए वोट दीजिए. बीजेपी के सांसद और मोदी जी ने दस साल में कुछ काम नहीं है तो उनको आप लोग वोट क्यों देंगे? पीएम मोदी 2022 में कहते थे सबको पक्का मकान देंगे, दिया क्या? खाते में 15 लाख रुपये देंगे तो क्या दिए? फिर उनको वोट क्यों देंगे. आरजेडी के लोग ‘MY’ की पार्टी कहते हैं,लेकिन आरजेडी ‘बाप’ की भी पार्टी है. जनता हमारी माई है और बाप है।

मंच पर पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ पूर्व मंत्री आलोक मेहता, राज्य साभा सांसद संजय यादव व मनोज झा, एवं एमएलसी Er. सौरभ कुमार के साथ स्थानीए नेता शंभू तिवारी शांति सिंह यादव, शेख कामरान, साहेब हुसैन, आदि जिले भर के तमाम नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे वही राजद के जिला प्रवक्ता प्रभु यादव ने कार्यक्रम की संचालन एवं अध्यक्षता की।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!