प्रभात इंडिया न्यूज लौरिया (प्रियतम कुमार)| नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बृहस्पतिवार को परिवार नियोजन पखवाडा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल मैनेजर राहुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला बंध्याकरण कराने पर सरकार के तरफ से 2000 नकद, पुरुष नसबंदी कराने पर 3000 रुपये, प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण पर 3000, प्रसव पश्चात कॉपर टी पर 300 रुपये, गर्भपात उपरान्त कॉपर टी पर 300, ए पी ए अंतरा सुई पर 100 रुपये सरकार द्वारा दिए जा रहे है। बृहस्पतिवार को काउण्टर लगाकर कण्डोम माला एवं प्रेग्नेंसी कीट गर्भनिरोधक गोली का वितरण किया गया। मौके पर अवधेश सिंह, ब्रजेश तिवारी, अमीत कुमार, बीसीएम रीना मोदी, प्रतिमा देवी, बृजमाला कुमारी, शत्रुपा सिन्हा, पूजा कुमारी सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे।