प्रभात इंडिया न्यूज़/@state editor

बगहा पुलिस जिला के बथवरिया थानाध्यक्ष कामेंश कुमार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न बैंक व सीएसपी केन्द्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी मकरी समेत थाना क्षेत्र के विभिन्न सीएसपी केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा शाखा सीएसपी संचालकों से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जानकारी हासिल की और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।उन्होंने असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी प्रकार के अनजान व्यक्ति बैंक परिसर में प्रवेश करता है तो जानकारी शीघ्र ही थाना को देने की आदेश संचालकों को दी।कहा कि लापरवाही व शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के विभिन्न सीएसपी केन्द्रों की जांच कर संचालकों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की व कई महत्वपूर्ण विन्दुयों पर विस्तार से चर्चा की।थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि बथवरिया थाना पुलिस आपकी सहयोग के लिए कृतसंकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!