प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा 

बगहा (पिंटू कुमार )विधायक राम सिंह ने बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान गन्ना किसान की समस्याओं को सदन में उठाया साथ हीं विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जुड़ा चौक त्रिवेणी नहर से भैरोगंज बाजार जाने वाली सड़क में हरहा नदी पर पुल निर्माण हेतु सरकार से मांग किया।बगहा विधायक राम सिंह ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में गन्ना किसानों की मांगों एवं समस्याओं को सरकार के सामने मजबूती से रखा। विधायक ने सदन को समस्याओं से अवगत कराते हुआ कहा कि हमारे पड़ोसी राज्य एवं अन्य राज्यों में जैसे उत्तरप्रदेश में गन्ना का मूल 375 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि हरियाणा में गन्ना का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल हैं, यह बिहार के किसानों के साथ न्याय संगत नही है।

उन्होंने ने सदन में यह भी कहा कि बिहार के किसान अन्य राज्यों के किसानों के अपेक्षा डीजल भी अधिक मूल्य पर खरीदते हैं एवं इनका कृषि में खर्च भी अन्य राज्यों के किसानों की तुलना में अधिक है साथ हीं उन्होंने ने कहा कि चंपारण के किसान की आर्थिक स्थिति गन्ना के फसल पर निर्भर रहता है।

उन्होंने ने इसके अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र के जुड़ा चौक त्रिवेणी कैनाल से भैरोगंज बाजार जाने वाली सड़क में हरहा नदी पर पुल निर्माण कार्य की मांग करते हुए सरकार की ध्यान पुल निर्माण नही होने से आम जनता को होने वाली समस्याओं से सरकार को अवगत कराते हुआ कहा कि यह पुल अत्यंत ही महत्वपूर्ण है जिसके निर्माण होने से आम जनमानस को आवागमन में सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!