प्रभात इंडिया न्यूज़/@state editor
बगहा बाजार का मुख्य बाजार होने से आए दिन जाम की समस्या से जूझते रहते लोग।
बगहा बाजार स्थित मुख्य बाजार नवकी बाजार व बांबे बाजार रोड में सड़क अतिक्रमित रहने से सड़क संकीर्ण हो जाने से आए दिन राहगीर व यात्रियों को जाम से जूझते रहना पड़ रहा है साथ ही छोटी छोटी घटनाएं आम बनी हुई है कोई बड़ी घटना का स्वरूप ना ले जिसको लेकर लोगो को चिंता सताए जा रही है गौरतलब हो कि दोनो सड़क मार्ग में स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान के आगे सड़क को अधिकर्मित कर अपना अपना दुकान लगा दिए हैं ऐसे में टू व्हीलर या थ्री व्हीलर वाहन यदि उक्त मार्ग से गुजरने के दौरान जगह जगह जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है यदि कोई फोर व्हीलर वाहन उक्त मार्ग में प्रवेश कर गया तो घंटो जाम की लाइन लग जाता है जिससे राहगीर यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं बता दे कि दोनो सड़क की चौड़ाई 15 से 18 फिट की है लेकिन वर्तमान में सड़क अतिक्रमित रहने से 7 से 8 फिट का सड़क हो गया है जिसको लेकर स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों व गणमान्य नागरिको ने अनुमंडल प्रशासन व नप प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है ताकि लोगो को सुचारू रूप से यातायात बहाल किया जा सके इस बाबत नप कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एन एच सड़क समेत नगर के मुख्य सड़क पर सरकारी भूमि अतिक्रमित करने वाले को नप प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है यदि समय रहते अतिक्रमणकारियों सरकारी भूमि से अतिक्रमण खाली नहीं करते हैं तो उन्हें अच्छी देखकर बलपूर्वक अधिकर्मन खाली कराया जाएगा साथ ही उनके विरुद्ध अतिक्रमणवाद अधिनियम के तहत विभागीय कार्रवाई की जाएगी