(प्रभात इंडिया न्यूज//ज़िला ब्यूरो चीफ सोनू भारतद्वाज )
अधिक से अधिक निर्धन कारीगरों एवं शिल्पकारों को करें लाभान्वित।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन।
जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लायी जाय ताकि लक्ष्य के अनुरूप जिले के निर्धन कारीगरों एवं शिल्पकारों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत सभी स्टेजों को तीव्र गति से संपादित कराने हेतु सार्थक प्रयास करना है।
उन्होंने उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रखंड स्तर पर मुखिया/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदन स्टेज-02 में स्वीकृति हेतु भेजने का प्रयास करें ताकि जिले के योग्य व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया जा सके।बैठक में उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी द्वारा आवेदकों की पात्रता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस योजनान्तर्गत परम्परागत तरीके से कार्य कर रहे शिल्पकारों को विभिन्न 18 ट्रेंडों में योग्य लाभार्थियों का चयन कर लाभान्वित करने का उदेश्य उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया। उन्होंने बताया कि अबतक द्वितीय स्तर पर आवेदक का फिल्ड वेरिफिकेशन के पश्चात 70 आवेदकों का चयन कर स्टेज-03 के लिए अनुशंसित किया गया है।समिति की बैठक में एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित डोमेन विशेषज्ञ रेणु गुप्ता, पंकज कुमार झुनझुनवाला, भूपेन्द्र नाथ तिवारी ने अपने-अपने सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभू कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, विरेन्द्र कुमार महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।