प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण/लौरिया 

रंजन कुमार लौरिया | तेजस्वी यादव अपनी जनविश्वास यात्रा के जरिये ग्यारह दिनों में बिहार के 38 जिलों में जनता के बीच जाकर लोगो से अपनी बात करने की कोशिश करेंगे। राजद कार्यकर्ता अपने नेता को सुनने व देखने के लिए भीड़ में एक दूसरे पर चढ़ते नजर आए। बुधवार को लौरिया के साहू जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नए समीकरण यानी माई-बाप की भी परिभाषा लोगो को समझाई। उन्होंने कहा कि लोग राजद को सिर्फ MY की पार्टी कहते हैं। जबकि राजद BAAP की पार्टी भी है। जिसका मतलब B-बहुजन,A- अगड़ा,A-आधी आबादी और P का मतलब poor है। वही प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी हमेशा अपनी गारंटी की बात करते है। पलटू चाचा की गारंटी लेंगे क्या। हमने इस बात को विधानसभा में भाजपाइयों से पूछा था। किसी ने भी पलटू चाचा की गारंटी लेने का नही कहा। वही उन्होंने अपने संबोधन में सत्रह महीने में पांच लाख नौकरी देने की बात बताई। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी आज तक कोई सरकार नही की एक दिन में दो लाख नौकरियां की नियुक्ति पत्र दिया हो। इस बात को हमने कहा और करके दिखाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आप मुझपर भरोसा करे हम बिहार को देश का सबसे उन्नत प्रदेश बनाने का काम करेंगे। इधर युवाओं को भी भजाते हुई कहा कि अब नीतीश चाचा पुराने ख्यालात के हो गए हैं। उनसे बिहार सम्भल नही रहा ना उनसे अब बिहार चलेगा। इस कार्यक्रम बीके अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी रहे जबकि मंच संचालन का कार्य प्रभु यादव ने किया। मौके पर एमएलसी इंजीनियर सौरभ, सिकटा विधायक बीरेंद्र महतो, कांग्रेस के नेता प्रवेश मिश्रा, प्रखंड प्रमुख सह राजद के पूर्व प्रत्याशी शम्भू तिवारी, रणकौशल प्रताप उर्फ गुड्डू सिंह मुलायम यादव, मनोहर ठाकुर, साजिद हुसैन, मैनेजर यादव, मनोज यादव, सहित सैकडों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!