प्रभात इंडिया न्यूज़/पश्चिम चम्पारण/बगहा
नगर के अधिकांश वार्ड मोहल्लों में नाला जाम रहने से नाले का गंदा पानी का रिसाव हो रहा सड़क पर, सफाई व्यवस्था नदारद
बगहा मौसम परिवर्तन होने एवं वसंत ऋतु का धमक शुरू होने के साथ ही नगर के अधिकांश वार्ड मोहल्ले में साफ सफाई व्यवस्था के साथ नल की समय-समय पर उड़ाई नही होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है सुबह हो या शाम दिन हो या रात मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि नगरवासी परेशान है वही नगर परिषद के उदासीन रवैया के कारण सफाई एजेंसी द्वारा नियमित रूप से समय-समय से साफ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं रहने के कारण नगर के वार्ड मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है इतना ही नहीं नियमित रूप से साफ-सफाई नदारत रहने से वार्ड मोहल्ला समेत मुख सड़क की चौक चौराहे पर यत्र तत्र कचरो का अंबार लगा हुआ है जिस कारण मच्छरों का पैदावार दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और नगर वासी मच्छरों के आतंक से काफी चिंतित है कि कही परिवार के बड़े बुजुर्ग बच्चों को संक्रमण का शिकार नहीं होना पड़े इसकी चिंता सताए जा रही है वही हाल नाले की है डीएम एकेडमी चौक से नवकी बाजार रोड स्थित नाला , लक्ष्मी चौक से मिर्जा टोला रोड नाला ,पुराने शराब डिपो से से पावरिया टोला रोड व प्रोजेक्ट गर्ल स्कूल बगहा एक से कोठी रोड नाला जाम पड़ा रहने से गंदा पानी का सड़क पर यत्र तत्र रिसाव हो रहा है जिससे यातायात में मोहल्ले वासियों एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर वासियों ने नप प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है इस बात नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नप प्रशासन द्वारा मच्छरों का छिड़काव जल्दी शुरू किया जाएगा साथ ही सफाई एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि नगर के वार्ड मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई के साथ जा बड़े नाले की शीघ्र ही साफ सफाई करने के पश्चात ब्लीचिंग एवं चुना का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साफ सफाई व्यवस्था में शिथिलता बढ़ता पर सफाई एजेंसी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी