रंजन कुमार की रिपोर्ट नरकटियागंज / शिकारपुर थाना के माल्दा गांव में एक दुकान में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना धराया चोर की पहचान चिंतावनपुर गांव निवासी नारद पटेल के रूप में हुई है।वही दूसरा चोर भागने में सफल रहा। चोरी के कुछ सामानों की बरामदगी भी की गई है।बताया जाता है कि माल्दा गाँव के अशोक तिवारी की दुकान में सामानों की चोरी कर चोर मनोज पांडेय के किराना दुकान में घुसा था।आवाज पर दुकानदार की नींद खुल गई और चोर को पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अशोक तिवारी की दुकान से चोरी गए सामानों की बरामदगी हो गई है।ग्रामीणों में बताया कि धराए चोर को 112 के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना की जांच पडताल कर कार्रवाई की जा रही है।