State@editor//पिंटू कुमार रौनियार।बेतिया में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कई जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर चार वाहनों को जब्त किया।जिसमे से एक ट्रक में छड़ लदा,एक पिकअप वैन में लकड़ी का फर्नीचर शामिल हैं।जबकि बाकी दो वाहनों में मिक्श्चर-भुजिया मौजूद था।राज्य कर संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने कहा कि जब्त सामान का इ-वे बिल, टैक्स समेत अन्य कागजातों की जांच की जा रही है। इसमें कुछ गलत मिला तो टैक्स और जुर्माना की राशि वसूली जायेगी। जिला सूत्रों की माने तो जीएसटी चोरी रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।