प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जयसवाल

मीडिया दर्शन बगहा, बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा भैरोगंज थानाक्षेत्र के नारा परसौनी,भैरोगंज में छापामारी की गई।जिस दौरान आठ लोगों के विरुद्ध विद्युत प्रशाखा कुम्हिया के कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने भैरोगंज पुलिस को लिखित प्रतिवेदन सौंपते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी।पुलिस को सौपे गए प्रतिवेदन के अनुसार पत्रांक 13 दिनांक 17 फरवरी 2024 है।जिसमें बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत अधीक्षण अभियंता (एस0टी0एफ0) के निर्देश पर एक छापेमारी टीम गठित की गई।जिसमें कुम्हिया विद्युत प्रशाखा के जेई संतोष कुमार के अलावा सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बगहा समेत विद्युत मानव बल जितेंद्र प्रजापति एंव हरेराम राम आदि शामिल थे।उपरोक्त मामले में भैरोगंज निवासी सुनील गुप्ता पिता विपिन गुप्ता,अरविंद प्रसाद पिता विश्वनाथ प्रसाद,सरफुद्दीन मियां पिता सकुर मिया,शैलेश प्रसाद गुप्ता पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता,सुरेन्द्र प्रसाद पिता रामरक्षा प्रसाद,सोनू गुप्ता पिता शिवशंकर प्रसाद गुप्ता तथा अविनाश यादव पिता बलिष्टर यादव के विरुद्ध हजारों रुपयों के विद्युत अधिभार के राजस्व को चुना लगाने को ले पुलिस को बीईएसई 2007 तथा भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया है।थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि घरेलू स्तर के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अवैध बिजली चोरी तथा वैध विद्युत मीटर के रहते विद्युत बायपास कनेक्शन से अवैध रूप से ऊर्जा चोरी करने का आवेदन मिला है।जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाई आरम्भ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!