प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा आशुतोष जायसवाल
बगहा बाल विकास परियोजना कार्यालय बगहा दो अंतर्गत प्रखंड बगहा दो के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया।इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।उक्त आशय की जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास ने दी।उन्होंने बताई कि
छः माह की आयु पूरी करने के बाद बच्चे को स्तनपान के साथ ऊपरी अर्द्ध ठोस आहार देना भी जरुरी हो जाता है।इसी उद्देश्य को केंद्रित कर हर महीने की 19 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है।वही अन्नप्राशन दिवस का कार्यक्रम मंगलवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया गया।साथ ही बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया।सेक्टरवार महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कराई साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी भी दी।आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारे में जानकारी दी गई।वही अपने बच्चों को पोषण से भरपूर आहार खिलाने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक सब्जी,दाल,चावल,अंडा,फल इत्यादि का प्रदर्शनी भी किया गया।प्रखंड बगहा दो के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों सेविकाओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर धात्री महिलाओं को पोषाहार संबंधी जानकारी दिया गया।सभी आगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धात्री माताओं ने भाग लिया।महिला पर्यवेक्षिकाओ द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण की साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को पूरक पोषाहार की जानकारी दी।कार्यक्रम में बच्चों को कटोरी एवं चम्मच भी बांटा गया।