बगहा के लोग आज भी पलक बिछाए कर रहे हैं इंतजार

प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा मिथलेश उपाध्याय 

बगहा:बगहा से राजधानी पटना के लिए ट्रेन की कोई सुविधा नहीं है। स्थिति यह है कि बगहा क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी काफी संघर्षमय हो गया है।ट्रेन नही चलने से यहां के यात्री, व्यवशायी और नौकरी पेशा लोगों की हालत और भी पतली हो गई है।

रेल की दयनीय स्थिति और बगहा से राजधानी पटना के लिए ट्रेन की मांग पिछले दिनों कांग्रेस नेता जयेश मंगलम सिंह ने उठाया था। उन्होंने इसके लिए जोरदार तरीके से आंदोलन भी किया। फलस्वरूप उन्हे ट्रेन चलवाने का आश्वासन भी मिला मगर सब टांय टांय फिस्स हो गई। आज फिर जय सिंह ने मैरेज हॉल बडगांव में ट्रेन चलवाने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने बताया की ट्रेन के लिए आंदोलन किया गया था अगर आश्वाशन नही मिलता तो आंदोलन और उग्र होता। मगर झूठा आश्वासन देकर आंदोलन रुकवा दिया गया। यह बगहा क्षेत्र के जनता के लिए धोखा हुआ है। हम रुकने वाले नही है। अब हमारा आंदोलन और भी तेज होगा।

हालांकि कयास यह भी लगाया जा रहा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के चंपारण यात्रा पर ही इस ट्रेन को हरी झंडी मिलेगी।2024 का चुनाव भी सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!