प्रभात इंडिया न्यूज/भितहा। रविवार को भुईधरवा गांव में लाइफ लाइन कोचिंग सेंटर मे 10+2 वी के बच्चों के विदाई समारोह मनाया गया नन्हे नन्हे बच्चों के मनमोहक नृत्य प्रस्तुति पर दर्शकों के तालियों से गड़ग़डाहट से पूरा गूंज उठा कार्यक्रम स्थल भुईधरवा में कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह एंव जिलापर्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने दीपाप्रज्वलित कर किया कार्यक्रम मे आए हुए मुख्य अतिथि अन्य गणमान्य लोंगो को कोचिंग सेंटर की ओर से पुष्प गुच्छ एंव अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित। 10+2 वीं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा मे शामिल विद्यार्थियों को निदेशक पिंटू कुमार यादव के द्वारा नें प्रतिभा शाली बच्चों को आशीर्वाद के साथ सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विजय सिंह नें अपने संबोधन मे कहा कि बच्चों मे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार का होना सबसे जरुरी होता है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मे आये हुए सभी अभिभावक व सभी गणमान्य लोगों से आग्रह करता हु कि आप सब अपने बच्चों मे सबसे पहले संस्कार भरे। जिससे शिक्षा का मार्ग अपने आप स्वतं प्रसस्त होगा। कार्यक्रम को संबोधित शिव ब्यास ने किया । कार्यक्रम मे आये हुए शिक्षक मुकेश कुमार मिश्रा, ताजुद्दीन, रविंद्र सहनी, बैजनाथ गुप्ता, समसुल, राजदेव पाण्डेय, एनुलाह, हनान, पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि भुट्टू अंसारी, अजय गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री युवा मोर्चा बगहा ई. परितोष राय, संतराज गुप्ता, धनंजय पांडेय, संतोष मिश्रा, धनंजय यादव रणजीत कुमार, हरेंद्र सिह, राजेंद्र राय, साहिल खान, पिंटू मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!