प्रभात इंडिया न्यूज ज़िला ब्यूरो

बगहा//आशुतोष कुमार 

बगहा, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार रविवार को बगहा स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज परीसर के बगल में पहुंचे।जहां सांसद द्वारा जदयू के जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।वही प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सांसद द्वारा मीडिया को कलम-कॉपी व अंग वस्त्र देकर नए साल की बधाई व शुभकामना दी।इस दौरान सांसद सुनील कुमार ने नितिश सरकार की कई उपलब्धियां को गिनाया।इसके साथ ही बीते तीन साल के अपने कार्यकाल के दौरान किये गए विभिन्न कार्यों व प्रयासों के बारें में विस्तृत रूप से बताया।मीडिया कर्मियों को उन्होंने बीते तीन साल के दौरान अपने सैकड़ो कार्यों को गिनाने के साथ ही कहा कि पुर्व सांसद मेरे दिवंगत पिता के अनुभव के सामने मेरा अनुभव काफी कम है इसके बावजूद मेरी कोशिश होती है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में किसी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव ना हो।इस दौरान उन्होनें आगे बताया कि बगहा में आरओबी के निर्माण कार्य जो 2009 में दिवंगत सांसद मेरे पिता स्व० बैद्यनाथ प्रसाद महतो जी के द्वारा स्वीकृत कराया गया था,जिसका निर्माण कुछ कारणों से शुरू नही हो पाया था,सांसद निर्वाचित होते ही आरओबी निर्माण को शुरू कराया।मसान नदी में प्रत्येक वर्ष आने वाले बाढ़ के स्थायी निदान हेतु सदन में गाइड बांध के निर्माण का मांग किया था।अब गाइड बांध निर्माण के लिए डीपीआर तैयार हो गया है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा।वही मदनपुर माई स्थान को प्रसाद योजना में सम्मिलित कराया।बगहा तथा हरिनगर स्टेशन को आदर्श स्टेशन की सुचि में शामिल कराया।प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 से अधिक मरीजो को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाया।वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत दोन में मोबाइल टावर लगवाया,सेरवा दोन,नौरंगिया तथा गोबरहिया दोन में विद्युत व्यवस्था उपलब्ध करवाने का प्रयास तथा बैंक व एटीएम स्थापित करने हेतु वित्त मंत्री से मांग किया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 70 किलोमीटर से अधिक सड़को का चयन कराया।वाल्मीकिनगर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु सदन में प्रस्ताव रखा है।वाल्मीकिनगर में नाट्य विद्यालय का केंद्र स्थापित करने हेतु सदन में प्रस्ताव रखा।राष्ट्रीय राजमार्ग 727 लौरिया टोल प्लाजा पर मूलभूत सुविधाओं के निदान हेतु सदन में प्रश्न किया।जिसके पश्चात लौरिया टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस,टो क्रेन व पेयजल की व्यवस्था कर दिया गया है।वर्षों से ठप्प पडा छितौनी-तमकुही रेल मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू करवाने हेतु राशि का आवंटन करवाया।मदनपुर-पनियहवा सड़क का निर्माण कार्य वीटीआर द्वारा बंद करवाने के बाद वैकल्पिक मार्ग के लिए लगातार प्रयासरत हूँ और जल्द ही यह कार्य भी पूरा होगा।थरुहट क्षेत्र में वृद्ध आश्रम तथा लोकसभा अंतर्गत अनाथालय निर्माण के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है।भारत नेपाल सीमा शुल्क शुरू करवाने के लिये वित्त मंत्री से मिलकर शुरू करवाया।वाल्मीकि नगर हवाई पट्टी से सेवा शुरू करने के लिए सदन में प्रश्न तथा वाल्मीकिनगर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन पर लाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए भी प्रश्न पूछा।भारत नेपाल सीमा सड़क के निर्माण कार्य में विलंब पर सदन में सवाल उठाया।इस दौरान मौके पर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा,पूर्व जदयू विधायक प्रभात रंजन सिंह,जदयू नेता राकेश सिंह,दयाशंकर सिंह,निवेदिता मिश्रा,सांसद सहायक लाल बाबू कुशवाहा,अशोक पटेल,बबुआजी सिंह सहित दर्जनों जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!