खबरे देश हित की
प्रभात इंडिया न्यूज//उदय कुमार जिला ब्यूरो मुजफ्फरपुर
संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को अद्यौगिक हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बंद के समर्थन में आयोजित जुलूस में एआईडीएसओ के कार्यकर्त्ता हिस्सा लिया।इस अवसर पर एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार ने कहा कि संगठन, किसान मजदूरों के न्यायसंगत मांगों का समर्थन करते हुए शिक्षा के संपूर्ण निजीकरण- व्यापरीकरण व साम्प्रदायिकरण करने वाली नई शिक्षा नीति- 2020 को रद्द करने की मांग के साथ भारत बंद में शामिल होने का आह्वान किया था। जिस पर कॉलेज विश्वविद्यालय के छात्रों सहित शिक्षा प्रेमी तमाम लोगों ने सक्रिय समर्थन किया। श्री विजय कुमार ने छात्रों सहित शिक्षा प्रेमी तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए आगामी दिनों में शिक्षा विरोधी व जन विरोधी नई शिक्षा नीति के खिलाफ व्यापक गोलबंदी के लिए अपील की।