प्रभात इंडिया न्यूज बगहा पुलिस ज़िला ब्यूरो आशुतोष कुमार
(इस मामले मे तीन और आरोपी फरार,जिसकी पुलिस कर रही तलास) बगहा पुलिस ने गोबरहिया युवती हत्याकांड मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिसको लेकर बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि गोबरहिया कांड संख्या 04/24 का सफल उदभेदन कर लिया गया है।राजमती देवी,पति-बेचन महतो की बेटी की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया था।पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त स्थान का निरीक्षण किया गया।जिसके बाद एसडीपीओ रामनगर के नेतृत्व में टीम गठित करने का आदेश दिया गया था।उक्त टीम पुलिस द्वारा पूछताछ और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही थी।जिसमें तीन अपराधियों इस हत्याकांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिनका नाम बिनोद महतो,गोविंदा मांझी,सिकंदर मांझी जो तीनों ही गोबरहिया थाना के निवासी है।इस हत्याकांड में तीन और अभियुक्त की संलिप्ता की जानकारी मिली,जो अभी तक फरार है।पुलिस द्वारा इन सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।जल्द ही तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस छापेमारी दल में अपर एसपी अभियान देवेश कुमार मिश्रा,एसडीपीओ रामनगर नंदजी प्रसाद,थानाध्यक्ष गोबरिया रामानंद साह,नरेंद्र सिंह,संतोष राम,डी.आई.यू टीम बगहा और अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल थे।जिन्हें बगहा एसपी द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की बात कही