प्रभात इंडिया न्यूज़/बगहा मिथलेश उपाध्याय
बगहा: मारवाड़ी युवा मंच बगहा इकाई की मासिक बैठक मारवाड़ी युवा मंच के युवा सदस्य राघव नाथानी के निवास पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता गोविंद कनोडिया के द्वारा की गई ।इस बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में नए सत्र 2024 – 25 के लिए चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक बतौर प्रांतीय सहसंयोजक उमेश अग्रवाल के देखरेख में चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद हेतु युवा अभिषेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा साकेत रूंगटा,सचिव युवा दीपक टेकरीवाल,कोषाध्यक्ष युवा दीपक बैरासिया,सह कोषाध्यक्ष युवा श्याम भालोटिया एवं मीडिया प्रभारी युवा उमेश अग्रवाल को चुना गया ।सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मारवाड़ी युवा मंच को सर्वसम्मति से कर्तव्य निष्ठा के साथ सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहने का संकल्प लिया । जिसमें सभी सदस्यों ने ताली बजाकर स्वागत किया जिसमे सभी सदस्यों की सहभागिता सराहनीय रही।मौके पर वरिष्ठ सदस्य प्रेम रूंगटा, महेश अग्रवाल, प्रीतम बैरासिया,सोहन तुलस्यान, कन्हैया बैरासिया, केदार नाथानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।