बगहा पुलिस जिला अनुमंडल के 11 केन्द्रों में गुरुवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई।जिसमें बगहा अनुमंडल के सभी केन्द्रों में कुल 13619 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।मैट्रिक की परीक्षा 23 फरवरी तक ली जाएगी। बगहा एडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने बताया कि बगहा के एक केन्द्र सिटी मोंटसरी विद्यालय को आदर्श केंद्र बनाया गया है।वहीं परीक्षा दो पालियों में शुरू हुई।प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:15 /12:45 दूसरे पाली की परीक्षा 2:00 से 4:45/ 5:15 बजे तक ली जा रही है।सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट पहले ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में भेजने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा की गई।गुरुवार को प्रथम पाली,दूसरे पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा ली गई।परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न सिलेबस के अनुसार पूछे गए,जिसे परीक्षार्थियों ने आसानी से उसके जवाब दिए।सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा और पुलिस बल की तैनाती प्रशासन द्वारा की गई है।इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।परीक्षा कदाचार मुक्त हो जिसको लेकर केंद्राअधीक्षक द्वारा कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा ली गई।बगहा के 11 केन्द्रों जिनमें आदर्श मध्य विद्यालय पटखौली,सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली,बीबीएन कॉलेज,महिला कॉलेज,नरईपुर उच्च,मध्य विद्यालय नरईपुर,10+2प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक,पं उमाशंकर तिवारी महाविद्यालय आदि विद्यालय मे कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गई।आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्रा अधीक्षक नागेंद्र कुमार,बीएन कॉलेज के केंद्रा अधीक्षक प्रकाश नारायण व सहायक केंद्रा अधीक्षक मधुरेंद्र कुमार सिंह,महिला कॉलेज अरविंदो उड़ाव ने आदि ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई।इसके साथ ही जोनल,सबजोनल दंडाधिकारियों व पदाधिकारी द्वारा सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!