१००१कुंवारी कन्याओं ने जल बोझी में लिया हिस्सा

प्रभात इंडिया न्यूज़/चौतरवा/मिथलेश उपाध्याय 

बगहा एक प्रखंड के इंग्लिशिया पंचायत अंतर्गत धर्मकता में संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशाल जल यात्रा का जुलूस निकाला गया। यात्रा में भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई थी। झांकियो में भगवान राम सीता दरबार की झांकी बड़ा ही मनमोहक था। यात्रा में गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या मे लोग शामिल थे। यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर जमादार टोला, बरवां होते हुए सिसवा सिकरहना नदी पर पहुंची जहां विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना के बाद पुनः जल लेकर जुलूस अपने पूजा स्थल पर लौट आई। भगत दिनेश कुशवाहा ने बताया कि संकट मोचन मारुति नंदन हनुमान जी कृपा से मंदिर पूरी तरह बन कर तैयार हो गई है। अब मूर्ति स्थापित किया गया है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 19 तारीख को होना है। जिसको लेकर आज यह जल यात्रा निकाली गई थी। कल से यहां अनुष्ठान शुरू हो रहा है। रात में भी भिन्न भिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

By प्रभात इंडिया न्यूज़

My name is Shashi Kumar, I am a news reporter and the owner of this website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!