प्रभात इंडिया न्यूज ज़िला ब्यूरो पिंटू कुमार रौनियार
पटना।बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी को समाप्त होगी. इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी डीएम और जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में बोर्ड ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी. इसके लिए छात्रों को एग्जाम सेंटर पर 9 बजे पहुंचना होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र पर छात्रों को 1:30 बजे तक पहुंचना होगा. इसके अलावा एग्जाम सेंटर का गेट 1 घंटा पहले खोला जाएगा.बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में इस साल लगभग 16 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए राज्यभर में कुल 1585 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. बोर्ड ने सभी जिलों को रोल नंबर, रोल कोड, OMR शीट और पाली वाइज छात्रों की लिस्ट भेज दी गई है. इस परीक्षा में जिला मुख्यालय और अनुमंडलों में परीक्षा भवनों की कमी को लेकर एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 16.94 लाख छात्र उपस्थित होंगे.पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में कुल 19.10 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म भरे थे. यह परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाने वाली है. बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक होगी. वहीं मैट्रिक की परीक्षा 1583 केंद्रों और इंटर की परीक्षा 1522 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके लिए बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में 58 और इंटर की परीक्षा में 51 एग्जाम सेंटर बढ़ाए गए हैं।