विद्यालय के वाग्देवी मंदिर में होगी सरस्वती पूजा-पं०भरत उपाध्याय
प्रभात इण्डिया न्यूज़/भीतहां अजय गुप्ता
भितहा/धुबनी, राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं० भरत उपाध्याय ने विद्यालय प्रांगण स्थित मां सरस्वती जी के दर्शनोपरांत शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र/छात्रांओ से कहा कि -हमें मां सरस्वती का अनुग्रह पाने के लिए मधुर , विनम्र, विनीत, सज्जनता, शिष्टता और आत्मीयता युक्त संभाषण करना चाहिए। तभी भगवती सरस्वती हमें प्रिय पात्र मानेंगी। मां सरस्वती की पूजा- अर्चना का तात्पर्य यह है कि शिक्षा की महत्ता को स्वीकार और शिरोधार्य किया जाए। मां सरस्वती के जन्मदिन पर यह आवश्यक है कि हम पर्व से जुड़ी प्रेरणाओं से जन-जन को जोड़ें, दूसरों तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाएं, विद्या की अधिकाधिक अभिवृद्धि देखकर वाग्देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं। वसंत पंचमी तिथि को बुद्धि, विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती का प्रादुर्भाव होने के कारण इसे विद्या जयंती भी कहा जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों के साथ सर्वश्री शंभू दयाल सिंह, हरेंद्र किशोर सिंह, प्रीति सिंह ,रौनक पांडे, सौरभ, अभिषेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
अंत में सभी शिक्षक एवं अभिभावकों ने एक स्वर में छात्र-छात्राओं से कहा कि- शिष्टाचार व सभ्यता के जिन आदर्शों को अपने विद्यालय में सीखा है उसे जीवन में उतारते हुए सादगी के साथ श्रद्धा पूर्वक मां सरस्वती की पूजा करें।