प्रभात इंडिया न्यूज/भितहा मंगलवार को भितहा थानाध्यक्ष सहित तीन एस आई पुलिस पदाधिकारियों के विदाई समारोह का आयोजन बीडीओ मनोज कुमार पड़ित,आर ओ अमरेन्द्र कुमार,सीई रामेश्वर सिंह एवं जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी,एस आई भेषनारायण सिंह, रंजन कुमार यादव एवं रामेश्वर भंडारी के स्थानांतरण के कारण उनको विदाई दी गई। जिसमें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष,विभव राय,राजद प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह,सहित सभी पंचायतों के मुखिया, सरपंच सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के एवं गणमान्य लोगों के द्वारा इन्हें अंगवस्त्र देकर एक फूल माला पहनाकर आदरपूर्वक विदाई दी गई। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि अपने दो वर्षों के कार्यकाल में निवर्तमान थानाध्यक्ष महोदय ने अपने कुशल प्रशासनिक सोच के कारण पुलिस और पब्लिक में अन्योनाश्रय संबंध बनाने और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी के लिए क्षेत्र में कानून- व्यवस्था एवं अमन -चैन बनाए रखना पहली चुनौती होती है। मुझे खुशी है कि मेरे दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों एवं आम जनता से भरपूर सहयोग मिला है। आप सभी के सहयोग से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक कर सका हूं। मैं जहां भी रहूंगा भितहा की जनता के प्रति मेरा प्रेम हमेशा बना रहेगा। वहीं समारोह में, मुखिया, संजय यादव,जितेन्द्र बैठा, प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता,चंदन गुप्ता, समाजसेवी अंशुमान पांडेय, संजीत राय, मोहम्मद साबिर, मुकेश गोंड, सांसद प्रतिनिधि ललन कुशवाहा , सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।