आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर अनुपमा सिंह ने अधिकारीयों के साथ की बैठक।
बैठक में अधिकारीयों को दिया गया कई दिशा निर्देश साथ ही अति संवेदनशील बूथों को सूचीबद्ध करने का आदेश।
प्रभात इंडिया न्यूज़। पश्चिम चम्पारण बगहा मिथलेश उपाध्याय
डॉक्टर अनुपमा सिंह (भा0प्र0से0) अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के क्षेत्र संख्या 01 बाल्मीकि नगर के चुनाव आयोजन हेतु, विधानसभा क्षेत्र संख्या 01 वाल्मीकिनगर, 02 रामनगर एवं 04 बगहा के सभी सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ अनुमण्डल सभागार बगहा में एक बैठक आहूत की गई। जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बगहा, बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियो को बताया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर मतदाताओं के मूलभूत सुविधाओं से अवगत प्रतिवेदन दो दिनों के प्रस्तुत कर करेंगे। सेक्टर पदाधिकारियों से उनके एक-एक बूथ की समीक्षा की गई समीक्षा में मतदाताओं के जाने वाले सड़क की सुविधा शौचालय की सुविधा मतदान केंद्र पर रैंप की सुविधा इत्यादि का अवलोकन किया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को क्रिटिकल मतदान बूथ का चिन्हित कर प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। इस बार डिस्पैच सेंटर बाबा भूतनाथ महाविद्यालय मंगलपुर औसानी को चिन्हित किया गया, इस जगह से अपने बूथों पर जाने हेतु रुट चार्ट तैयार करने का भी निदेश दिया गया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक सम्पन्न किया गया