मोतीपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरहिमा बाजार के समीप सुंदरम पांडेय की अध्यक्षता में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में मोतीपुर विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सभी आरआरएफ व एमआरसी ने भाग लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से विभाग में वर्षों से कार्यरत आरआरएफ व मीटर रीडर को कार्य से वंचित किया जा रहा है। जिस कारण कर्मियों में बेरोजगारी व भुखमरी जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है। वक्ताओं कहा कि सरकार को आगाह करने के लिए राज्य कमिटी के आदेशानुसार पूरे बिहार प्रदेश में आगामी 13 फरवरी को एक दिवसीय पर्णरूपेन कार्यबंद करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर अभय सिंह, प्रेम सिंह, पंकज कुमार, उज्जवल गुप्ता, रमेश सिंह, राजकिशोर शर्मा,प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।