- वाल्मीकीनगर विधानसभा क्षेत्र के टड़वलिया पंचायत के सिंगाड़ी गांव में “चलो गांव की ओर अभियान”के तहत राज्यसभा सतीशचंद्र दूबे ने बूथो का भ्रमण किया किया।
प्रभात इण्डिया न्यूज़/बगहा २
वाल्मीकीनगर विधानसभा क्षेत्र के टड़वलिया पंचायत के सिंगाड़ी गांव में “चलो गांव की ओर अभियान”के तहत राज्यसभा के सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने बूथ संख्या 135वं 136 का भ्रमण किया।भ्रमण के क्रम में जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी,जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदया दुबे,जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रितु जयसवाल,केशव चौबे,जिला प्रवक्ता धनंजय यादव,जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया,नंदकिशोर राम,ओम निधि वत्स,मंडल अध्यक्ष बलराम मिश्रा,दुर्गेश पांडेय,राजू प्रजापति,मंडल महामंत्री विवेक यादव,दीपू जयसवाल,बूथ अध्यक्ष जितेंद्र साह,इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बताते चलें की भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में”चलो गांव की ओर अभियान” कार्यक्रम कर रही है।जिसके तहत भाजपा के सम्पूर्ण कार्यकर्ता इस अभियान में लग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे है।गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करना और केंद्रीय योजनाओं को आम आवाम तक पहुंचाने का कार्य किया गया व प्रवास योजना में पंचायत के मुखिया उपेन्द्र दीक्षित एवम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।