बकरी चराने को लेकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कराई मुकदमा दर्ज।
प्रभात इंडिया न्यूज़/चौतरवा
चौतरवा थानाक्षेत्र के चौतरवा गांव में बकरी के द्वारा बकला का फ़सल चराने को लेकर बच्चो में मारपीट हो गया। बच्चो के आपसी झड़प को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया है।सुरेश राम (डीलर)के खेत में बकला का फ़सल लगा हुआ है जिसे रीता देवी की बकरी बकला के फ़सल को नस्ट कर दिया है जिसको लेकर दोनों में पक्षों में मारपीट हो गया।चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बतया की दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर लग भग आधा दर्जन पुरुष एवं महिला पर मुकदमा दर्ज किया गया है।