Y
(जिला ब्यूरो मुजफ्फरपुर प्रभात इंडिया न्यूज से पिंटू कुमार)
सरैया प्रखंड स्थित बहिलवाड़ा सिउरी गोपीनाथपुर मे डिजाइन भवन पड़ एक रक़्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर वैशाली ब्लड लाइन परिवार के टीम लीडर रक्तवीर योद्धा श्री संतोष कुमार जी के जन्मोत्सव पड़ किया गया फाउंडर ने बताया की यह कुल 242वां रक़्तदान शिविर था 243वां व 244वां का डेट भी फ़ाइनल हो चूका है इस शिविर मे कुल 56 लोगों ने रक़्तदान किया शिविर मे पुरूषों के साथ साथ महिलाओ ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया शिविर मे टीम से अनुराग विश्वकर्मा, विवेक नारायण, मोतीलाल शुक्ला, संजय यादव, रक़्तदाता समूह पुपरी &सीतामढ़ी से अतुल कुमार उपस्थित रहे,शिविर मे इन्होने रक़्तदान किया प्रशांत कुमार,नितेश कुमार,सरवन कुमार निषाद, अखिलेश कुमार निषाद, रंजीत कुमार, विवेकानंद कुमार, विशाल शर्मा,पवन कुमार, सुमम कुमार, अभिषेक कुमार,श्यामबाबू कुमार,रणजीत कुमार, मोहिनी झा, अमित कुमार, मुन्ना यादव, दीपू सूदन, सहेश कुमार, सुमन कुशवाहा इत्यादि।