छापेमारी में 5लीटर चुलाई शराब व एक मोटरसाइकल जब्त जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा।
प्रभात इंडिया न्यूज़/चौतरवा
बगहा प्रखंड के चौतरवा थानाक्षेत्र के भठईयाँ काटा के पास से छापेमारी कर 5लीटर चुलाई शराब व एक हीरो का मोटरसाइकल जप्त किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बतया की शुक्रवार को संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर भठइयाँ काटा के पास छापेमारी कर 5 लीटर चुलाई शराब के साथ एक हीरो का HF डिलक्स मोटरसाइकल धर दबोचा गया। जबकि कारोबारी घटना स्थल से भागने में सफल रहा।